बीएचयू के छात्रों ने कैंडल जलाकर आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कठोर कार्रवाई की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय पर पीएचडी एडमिशन में अनियमितताओं को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह समेत तीन दर्जन से अधिक छात्रों ने कैंडल जलाकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। 

छात्रों ने हमले को कायराना करार देते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि इस जघन्य वारदात के दोषियों को जल्द सज़ा दिलाई जाए ताकि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कड़ा संदेश मिले। 

इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में मौजूद छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई।  

श्रद्धांजलि सभा में वंदना उपाध्याय, आराधना, अंकिता, साक्षी, कृष्ण कुमार, राणा रोहित, अभिनव मणि त्रिपाठी, सत्यवीर, शम्मी, सुमन आनंद, राजीव नयन, शम्भू कन्नौजिया, विपिन, राजन, राहुल पटेल, गुलशन, अमन, सत्यम, शिवांश, रवि कुमार, भोला, अंकित समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे।

Share this story