BHU: विश्वनाथ मंदिर के सामने तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग, छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

BHU VT
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने विश्वविद्यालय कैंपस में तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्र विश्वविद्यालय कैंपस में तिरंगा झंडा स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले कई माह से अभियान चला रहे हैं। 

BHU VT

इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कुलपति को पत्र दिया था। जब कोई पहल नहीं हुई तो नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य कार्यालय में पत्र दिया एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यालय पर भी पत्र दिया। 

BHU VT

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र विवेक सिंह ने बताया कि आज तिरंगा स्वाभिमान आन्दोलन के अगली कड़ी में हम सभी छात्रों द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया गया। विवेक सिंह ने कहा कि हमने महीनों पहले कुलपति जी को पत्र जब कोई पहल नहीं हुई तो नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य कार्यालय में पत्र दिया एवं गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यालय पर भी पत्र दिया और ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक महामना मालवीय जी के बगिया में तिरंगा झंडा स्थापित नहीं हो जाता। 

BHU VT

हस्ताक्षर अभियान में हजारों की संख्या में छात्र, छात्रा, पुरातन छात्र एवं गुरुजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विवेक सिंह, अभिषेक, पवन सिंह, अंकित, देवराज सिंह, देवांश शुक्ला, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

BHU VT
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story