बीएचयू के छात्रों को मिला बोल्स डिजिटल डॉक्यूमेंट रिपोजिटरी एप, कथक की बोली लिखने में होगी आसानी 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार को डिपार्टमेंट आफ डांस की ओर से वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभा रामास्वामी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नृत्य विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विधि नागर ने मालवीय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यशाला में सैकड़ों की संख्या में कथक के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में कथक तकनीकी रचनाओं के आसान दस्तावेज़ीकरण की सुविधा के लिए डिजिटल एप के बारे में छात्रों को बताया गया और एप को छात्रों में वितरण किया गया। एप का नाम "कोडिफिकेशन ऑफ कथक बोल्स" रखा गया हैं। 

नले

डिजिटल एप से कथक बोलने लिखने में होगी आसानी
बीएचयू नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष विधि नागर ने कहा कि बेंगलुरु से पधारी विभा रामास्वामी ने बहुत अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कथक लिपि, जिसे हम लोग हाथ से लिखते थे, उसका एप्लिकेशन तैयार कर दिया। इसमें कथक के बोल डिजिटल माध्यम से लिखे जाएंगे। इससे कथक सिखाने वाले छात्र एवं छात्राओं को काफी आसानी होगी। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सभी छात्रों को निशुल्क एप वितरण किया और इसके बारे में जानकारी दी। इस ऐप के माध्यम से त्रुटियों की गुंजाइश न के बराबर रहेगी।

नले

डिजिटल में लिख सकेंगे कथक के बोल 

विभा रामास्वामी ने बताया कि यह एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है,जो विंडो डेस्कटॉप पर चलेगा। इस एप के माध्यम से छात्र एवं अध्यापकों को डॉक्यूमेंट्सन करने में काफी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि कत्थक की बोली को जो हम हाथ और प्रिंट से करते थे अब हम एप के माध्यम से आसानी पूर्वक डिजिटल माध्यम से कर सकेंगे। जब छात्रों को अर्धचंद्र करना होता था तो उसमें काफी समय लगता था, लेकिन इस एप के माध्यम से कुछ ही सेकंड में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एप का नाम "बोल्स डिजिटल डॉक्यूमेंट रिपोजिटरी" रख गया हैं। सीसीआरडी फेलोशिप के अंडर में इसे तैयार किया गया है। इस का पहला प्रयोग पंडित बिरजू महाराज के संगीत दर्पण पुस्तक पर किया गया है। 

नले

बीएचयू के कथक सिखने वाले छात्रों को निशुल्क दिया एप 
विभा रामास्वामी ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को एप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी।उन्होंने सभी छात्रों के लैपटॉप में इस एप को लॉन्च कराया। उन्होंने बताया कि एप को सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले छात्र भी प्रयोग कर रहे हैं। धीरे-धीरे यह पूरे छात्रों के बीच में फैलाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story