BHU छात्रों ने परिसर में तिरंगा लगाने की उठाई मांग, आमरण अनशन की दी चेतावनी
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने तिरंगा लगाने की मांग की है। विश्वविद्यालय प्रशासन को चेताया है कि यदि मांग मानी नहीं गई तो आमरण अनशन के लिए विवश होंगे। बीएचयू के मधुबन पार्क में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान छात्र विवेक सिंह अभिषेक के नेतृत्व में छात्रों ने अपनी मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से विश्वविद्यालय परिसर में विशाल राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए छात्र विवेक सिंह अभिषेक के नेतृत्व में तिरंगा झंडा आंदोलन चल रहा है। इसमें विश्वविद्यालय की तरफ से एक कमेटी भी गठित कर दी गई है पर इसके आगे की कार्रवाई ठप पड़ी है।
विवेक सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारीगण राष्ट्रीय ध्वज लगवाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। उन्होने विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर के देशभक्ती पर भी सवाल उठाया तथा यह एलान किया कि 9 अप्रैल से तब तक आमरण अनशन पर बैठेंगे। जब तक कि परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा स्थापित न हो जाए। छात्रों में विषम्भर राठौर, सूरज कुमार, यश, सोनू गुप्ता, प्रशान्त सिंह, देवराज सिंह, अरविंद यादव, मोहन, अमित, सिल्लू, सुमित पंकज आदि थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।