BHU के छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास, प्रतिभा के कायल हुए लोग
वाराणसी। बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पर्यटन प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चार प्रतियोगिताओं में चार पुरस्कार अपने नाम किए। यह समागम DTORR द्वारा संत क्लेरेंट कॉलेज, बेंगलुरु में आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने हिस्सा लिया।
BHU को उत्तर भारत के कॉलेजों में "बेस्ट कैंपस" का पहला पुरस्कार मिला। यह सम्मान उन्हें लगातार दूसरी बार मिला है; पिछले वर्ष अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय समागम में भी उन्होंने यही पुरस्कार जीता था। राष्ट्रीय क्विज़ प्रतियोगिता में BHU के कृष्ण कुमार और सुयश ने भाग लिया और दूसरा स्थान प्राप्त किया। "बेस्ट लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट" प्रतियोगिता में केशव कुमार ने हिस्सा लिया और BHU को तीसरा स्थान मिला। वहीं, "बेस्ट टूरिज़्म डेस्टिनेशन रील" प्रतियोगिता में इंद्रनील, गोपाल और अंकित की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं की तैयारी डॉ. प्रवीण राणा के निर्देशन में हुई थी। छात्रों ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में अपनी समझ और आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। कला संकाय प्रमुख प्रो. पांडेय ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।