BHU में नान-नेट फैलोशिप की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नान-नेट फैलोशिप की मांग को लेकर छात्रों का अनिश्चितकालीन धरना केंद्रीय कार्यालय के सामने जारी है। अनिश्चितकालीन धरना के 23 वें दिन व क्रमिक अनशन के सोलहवें दिन प्रशांत चतुर्वेदी भूख हड़ताल पर 10 बजे से ही है।
शाम चार बजे से लगभग 6 बजे तक करीब 40-50 शोधार्थी कुलपति आवास के बाहर एकत्रित हो कर "बाहर बच्चे रो रहे हैं, अंदर कुलपति सो रहे हैं", "शोध छात्र की यही गुणवत्ता, मनरेगा से कम है भत्ता " इत्यादि नारेबाजी से कुलपति को आगाह किया कि आपने अब तक जो भी किया है। वह स्वयं कुलपति आकर बताए व उसका साक्ष्य प्रस्तुत करें।
सभा को संबोधित करते हुए शोधार्थियों ने महामना को याद करते हुए कहा कि महामना स्वयं छात्रावास में जाकर एक- एक छात्र की समस्या को समझते हैं और वर्तमान कुलपति छात्र तो छोड़िए अधिकारियों से नहीं मिलते है। शोधार्थियों ने आमरण अनशन की चेतावनी प्रेषित करते हुए अपनी सभा को समाप्त किया।
इस अवसर पर अनमोल उपाध्याय, प्रशांत चतुर्वेदी, मनमोहन तिवारी, नीरज तिवारी, नीतीश मिश्र, यादवेन्द्र यादव, राजेश पटेल, अजय यादव, अपर्णा, अर्चना, नेहा गुप्ता, आकांक्षा, रितु कुमारी, शिवानी मिश्रा, रघुवीर प्रजापति, पवन दुबे, विवेक विहान इत्यादि उपस्थित रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।