बीएचयू में छात्र सोनू की सड़क हादसे में मौत, छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छात्र सोनू की मौत से पूरे विश्वविद्यालय में शोक का माहौल है। इस घटना के विरोध और दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार की शाम छात्रों ने विश्वनाथ मंदिर से सिंहद्वार (मुख्य द्वार) तक कैंडल मार्च निकाला। हाथों में मोमबत्तियां लेकर छात्रों ने मौन धारण किया और सोनू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्र शामिल
कैंडल मार्च में विभिन्न संकायों और हॉस्टलों के बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। शांतिपूर्वक मार्च करते हुए छात्र सिंहद्वार तक पहुंचे। इस दौरान परिसर ‘ओम शांति’ और शोक संदेशों से गूंज उठा। छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।एमए हिंदी कर चुके छात्र दीपक सिंह ने बताया कि सोनू बीएचयू के फिजिकल एजुकेशन विभाग के छात्र थे। वे मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले थे और बिरला ‘सी’ हॉस्टल में रहते थे।

बच्चे को हो गई है सीने में जकड़न? दादी-नानी के ये नुस्खे दिलाएंगे आराम  https://livevns.news/lifestyle/health/does-the-child-have-chest-tightness-these-tips-will-help/cid17932253.htm   वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25     Live VNS - भरोसा 1 दशक से लाखों बनारसियों का - बनारस की बात, बनारस के साथ

उनके अनुसार, हादसा 13 दिसंबर की रात करीब 1:30 बजे हुआ। उस समय विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही थीं। कुलपति आवास के सामने सोनू की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान हुई मौत, परिसर में शोक
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों और छात्रों ने सोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद पूरे बीएचयू परिसर में शोक की लहर दौड़ गई।

साथी छात्रों ने बताया कि सोनू बेहद अनुशासित, होनहार और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी असमय मौत से सभी स्तब्ध हैं। छात्रों ने प्रशासन से परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को और बेहतर करने की मांग भी की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
देखें वीडियो

Share this story