BHU: पीएचडी में अनियमितता को लेकर धरने पर बैठी छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, छात्रों ने पुलिस से की शिकायत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता को लेकर छात्रा अर्चिता सिंह धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच छात्रा अर्चिता को लेकर सोशल मीडिया पर गलत और अभद्र बयानबाजी की जा रही है। जिसको लेकर बीएचयू के छात्रों में आक्रोश है। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र अर्चिता पर गलत बयानबाजी के साथ है लोगों को गलत मैसेज दिया जा रहा है। 

vns

ऐसे में छात्रों का एक दल शनिवार को लंका थाने पहुंच कर और इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया। सोशल मीडिया पर की जा रही अश्लील अभद्र और गलत टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग की है। लंका इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देने पहुंचे छात्र शिवांश और सिम्मी सिंह ने कहा कि एक छात्रा जो पिछले तीन दिनों से काशी हिंदू विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय पर पीएचडी में प्रवेश को लेकर धरने पर बैठी हुई है, उस बहन के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से गलत और अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जो कहीं से भी उचित नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। 

vns

छात्रों ने कहा कि प्रार्थना पत्र देने के बाद लंका इंस्पेक्टर ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रार्थना पत्र देने दर्जनों की संख्या में छात्र पहुंचे थे।
 

Share this story