मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की उठी मांग, बीएचयू के छात्र नेता ने पीएम को लिखा पत्र
आशुतोष ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा कि आप सच्चे समाजवादी, जन-जन के नेता, युवा तुर्क और कई महान और मेरे जैसे लोगों के आदर्श, भारत देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र स्वः मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न घोषित करें। मुलायम सिंह का जीवन एक खुली किताब है, वह आम जनता की आवाज़ थे, एक सुलझे हुए नेता, सभी के लिए आसानी से उपलब्ध होने वाले और किसी भी अलोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ थे।
आशुतोष ने कहा कि इन महापुरुष के विरासत का सम्मान करना सामाजिक विकास, समावेशी विकास, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं उनकी शिक्षा का सम्मान करना होगा, जो उत्तर प्रदेश के लोगों और पूरे देशभर में उनके सभी प्रशंसकों और अनुयायियों के लिए बहुत खुशी की बात होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।