टेलीग्राम के जरिये निवेश का लालच देकर जालसाजों ने बीएचयू छात्र से ठग लिए 75 हजार, पुलिस साइबर सेल ने शुरू की कार्रवाई
वाराणसी। जालसाज लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बीएचयू छात्रों को टेलीग्राम के जरिये निवेश का लालच देकर जालसाजों ने 75 हजार रुपये ठग लिए। भुक्तभोगी की शिकायत के बाद हरकत में आए पुलिस साइबर सेल ने पैसा होल्ड करा दिया है। इससे पैसा वापस मिलने की उम्मीद जग गई है।
बीएचयू के भगवान दास छात्रावास में रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय के खाते से 75000 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकासी कर ली गई। छात्र की शिकायत पर लंका थाने में अवैध फ्रॉड करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। छात्र का आरोप है कि टेलीग्राम चैनल के माध्यम से इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया गया। शुरुआती दौर में 1000 रुपये निवेश से 1500 रुपये प्राप्त हुए। फिर 2000 के इन्वेस्टमेंट से 2700 रुपये मिले।
इसके बाद क्रिप्टो के क्लोन वेबसाइट डायरेक्ट किया गया। वहां निवेश बताकर 75000 रुपये यूपीआई के माध्यम से निकाल दी गई। इसके बाद अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। जैसे ही अकाउंट से पैसा काटने की मैसेज मिला छात्र ने साइबर सेल में शिकायत की थी। साइबर सेल में शिकायत करने के बाद पैसे को होल्ड कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।