BHU में सोशियोलॉजी के छात्र से जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राजाराम छात्रावास में रहने वाले सोशियोलॉजी MA फाइनल ईयर के एक छात्र से रविवार की भोर में राजाराम हॉस्टल में ही रहने वाले एक छात्र ने जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म करने की कोशिश की। रविवार भोर में राजाराम हॉस्टल के एक लॉबी में अचानक बिजली गुल हो गई जबकि हॉस्टल के अन्य लॉबी में बिजली थी। पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने जब हॉस्टल के बिजली बोर्ड का MCB चेक करने गया। हॉस्टल का बिजली बोर्ड सीढ़ी के नीचे लगा हुआ है। जहां पूरी तरह से अंधेरा था।
जैसे ही उक्त छात्र MCB चेक करने के लिए झुका। इस दौरान आरोपी पीछे से आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने युवक को से मारपीट भी किया। युवक किसी तरह बचकर भागा। बावजूद उसके आरोपी छात्र के कमरे में घुस आया और उसे थप्पड़ और मुक्कों से मारकर घायल कर दिया। उसने छात्र का फोन भी छीन कर आधे घंटे तक कमरे में बंदी बनाए रखा।
बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के वार्डन और प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दे दी। तब जाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने 4 बजे भोर में राजाराम हॉस्टल पहुंचकर उक्त छात्र को मुक्त कराया और ट्रॉमा सेंटर पहुंचा कर घायल छात्र का मेडिकल और इलाज करवाया। पीड़ित छात्र से हॉस्टल के मुख्य वार्डन स्वयं ट्रॉमा सेंटर मिलने पहुंचे और छात्र का ढाढस बंधाया। इस दौरान पीड़ित छात्र काफी सहमा हुआ नजर आया।
पीड़ित छात्र ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तहरीर दी है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। हताश और सहमे छात्र ने उचित कारवाई ना होने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय छोड़ देने का विचार कर रहा है।
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि एक युवक की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। दोनों युवक यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। प्रथम दृष्टया मामला मारपीट का लग रहा है। पूरे मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्यवाही होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।