पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। BHU के रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार की शाम महिला महाविद्यालय चौराहे से कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान घटना पर आक्रोश जताया। साथ ही मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 

vns

कैंडल मार्च महिला महाविद्यालय से प्रारंभ होकर सिंह द्वार तक गया और फिर वहीं से पुनः महिला महाविद्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ। इस शांति मार्च का आयोजन रेजिडेंट डॉक्टर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IMS-BHU) के निदेशक प्रो. एसएन संखवार सहित संस्थान के कई वरिष्ठ संकाय सदस्यों एवं डॉक्टरों ने भी प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियां जलाकर पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

vns

रेजिडेंट डॉक्टरों ने कहा कि यह केवल एक शोक सभा नहीं, बल्कि मानवता के पक्ष में एक मजबूत संदेश है। “जब-जब मानवता पर हमला होगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। हमारी एकजुटता आतंक के खिलाफ एक मजबूत दीवार है।

Share this story