BHU ने जारी किया पीएचडी प्रवेश की बुलेटिंग, 1540 सीटों पर एडमिशन, इस तिथि तक होंगे आवेदन
वाराणसी। बीएचयू ने पीएचडी प्रवेश के लिए बुलेटिन जारी कर दिया है। 140 विषयों में 1540 सीटों पर आनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी। वहीं 15 फरवरी को रिजल्ट जारी होगा।
सामान्य, डब्ल्यूएसएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को फार्म भरने के लिए 600 रुपये और एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 300 रुपये आनलाइन देने होंगे। अभ्यर्थी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकते हैं। आरईटी और आरईटी एग्जंप्टेड दो वर्गों में विभागवार सीटों का विवरण जारी किया गया है। इस साल और वर्तमान सत्र में जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
नेट और पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को आरईटी के तहत प्रवेश दिया जाएगा। 26 जून के विज्ञापन में नेट परीक्षा दिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी से 12 फरवरी के बीच 16 दिन तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू होंगे। 15 फरवरी को रिजल्ट घोषित होगा। पांच मार्च तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
6 मार्च को प्रवेश की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। 17 मार्च को पीएचडी में प्रवेश पा चुके शोध छात्र और छात्राओं को विभागों में रिपोर्ट करना होगा। सबसे अधिक 75 सीटें भौतिक विज्ञान विभाग को दी गई हैं। रसायन विभाग को 70, शिक्षा संकाय को 52, इतिहास विभाग को 43 और भूगोल को 38 सीटें मिली हैं। पत्रकारिता विभाग में 10 सीटों पर प्रवेश होगा। बीएचयू के चारों संबद्ध कालेजों के 124 सीटों पर प्रवेश होगा।
नेट स्कोर को 70 और इंटरव्यू को 30 फीसदी मिलेगा वेटेज
आईटी मोड में फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए नेट एग्जाम के स्कोर का 70 फीसदी और इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। वहीं जेआरएफ अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के स्कोर को ही 100 फीसदी वेटेड दिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।