बीएचयू प्रोफेसर ने पत्नी व ससुर पर दर्ज कराया मुकदमा, गालीगलौज का लगाया आरोप
वाराणसी। बीएचयू के प्रोफेसर ने लंका थाने में अपनी पत्नी और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पत्नी व ससुर ने उनके साथ गालीगलौज की। वहीं कापियों के मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।
प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार के अनुसार आगरा निवासी ससुर अनिल कुमार व उनकी पत्नी प्रीति 16 दिसंबर को उनके कार्यालय में आए थे। वहां वे नहीं मिले तो शोध छात्रों को धमकाया। इसके बाद उनके आवास पर पहुंचे, वहां ताला बंद था, उसे तोड़ने की कोशिश की। 17 दिसंबर को दोबारा उनके दफ्तर आए। उस दौरान वे उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया गया। सूचना के बाद बीएचयू के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।