BHU ओपीडी की टाइमिंग बदली, अब इतने बजे तक ही मिलेंगे डाक्टर 

BHU hospital
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल की ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। सरकारी अस्पतालों की भांति बीएचयू में भी अब सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी चलेगी। बीएचयू में वाराणसी और पूर्वांचल के साथ ही बिहार और झारखंड के मरीज आते हैं। 

अब तक अस्पताल की ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक था। इसे बदलकर अब सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। बीएचयू में इलाज के लिए रोजाना लगभग सात हजार मरीज आते हैं। 

ओपीडी का समय घटने की वजह से दूर-दराज से आने वाले मरीजों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके पहले जुलाई 2018 में समय का बदलाव हुआ था। उस वक्त सुबह नौ बजे से पांच बजे तक किया गया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story