BHU: अब UGC लेगा PHD में प्रवेश प्रक्रिया पर फैसला, 21 दिनों से आंदोलनरत हैं छात्र

BHU PHD student protest
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। PHD पाठ्यक्रम में प्रवेश समेत विभिन्न मसलों को लेकर परीक्षा नियंता कार्यालय के सामने पिछले 21 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्रों की मांगों को बीएचयू प्रशासन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) तक पहुंचा दिया है। अब यूजीसी से मिलने वाली गाइडलाइन के मुताबिक पीएचडी की प्रवेश की आगे की प्रक्रिया चलाई जाएगी।

बीएचयू के छात्र परीक्षा नियंता कार्यालय पर पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया में दिसंबर 2023 में नेट उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को वरीयता देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि चार दिनों से उनकी भूख हड़ताल चल रही है, मगर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। 

इस बीच बीएचयू ने परीक्षा नियंता के हवाले से बयान जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय ने छात्रों के आंदोलन का संज्ञान लिया है। परीक्षा नियंता प्रो. एनके मिश्रा ने कहा कि पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया यूजीसी से तय मानकों के अनुरूप चलाई जा रही है। छात्रों की मांगों की जानकारी यूजीसी को दी गई है। यूजीसी जो भी निर्णय लेगा, उसके आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story