बीएचयू: श्रीराम मंदिर को समर्पित होगी मालवीय पुष्प प्रदर्शनी, 10 हजार से अधिक फूलों से सजेगी महामना की बगिया

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महामना की बगिया बीएचयू में जयंती पर तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। 25-27 दिसंबर तक चलने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 25 दिसंबर की दोपहर में कुलपति करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस वर्ष की प्रदर्शनी में सबसे खास बात यह होगी कि पुष्प प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर प्रभु श्री राम मंदिर की झलक दिखाई देगी। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने दी। 

bhu

इन फूलों एवं झांकियों का देखेगा सुंदर स्वरूप

प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह, गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाईज, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमले रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्निंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपो में प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय मुख्यद्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी) बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव पंक्षी एवं जल प्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहेंगे।

bhu

वाराणसी सहित आस पास के जनपदों के लोग लेंगे भाग 

प्रोफेसर आनंद ने बताया कि प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग/छात्रावास / उद्यानों के साथ-साथ वाराणसी जनपद के विभिन्न संस्थाएं, 39 जी० टी० सी० छावनी परिषद, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, जिला उद्यान अधिकारी वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही) चन्दौली एवं मऊ, बनारस रेल इंजन कारखाना, बाराणसी, केन्द्रीय कारागार, वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी, जिला कारागार, वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय,स्थानीय नर्सरी, होटल तथा नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिए जाने की उम्मीद है। 

See More Photos:

bhu

राममंदिर की झांकी सहित 10 हजार फूल होंगे शामिल 

प्रोफेसर आनंद ने बताया कि तीन दिवसीय चलने वाले इस पुष्प प्रदर्शनी को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं वाराणसी के आसपास के जनपदों से भी फूल इस पुष्प प्रदर्शनी में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पुष्प प्रदर्शनी में 10 हजार से अधिक फूलों का संग्रह यहां पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से हमारी तैयारी है कि एक राम मंदिर का प्रारूप तैयार किया जाए एवं इस पुश प्रदर्शनी में शामिल होने वाले मुख्य द्वार पर बीएचयू सिंहद्वारा का भी स्वरूप तैयार किया जाएगा।

bhu

bhu

bhu

bhu

bhu

bhu

bhu

bhu

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story