बीएचयू विधि संकाय में "महामना मालवीय का योगदान" पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को बीएचयू के विधि संकाय में "महामना मालवीय का योगदान: प्रभाव एवं संभावनाएं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता संकाय सभागार में आयोजित की गई, जिसमें 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधि संकाय प्रमुख प्रोफेसर सी. पी. उपाध्याय के स्वागत संबोधन से हुई। निर्णायक मंडल में डॉ. स्नेहा त्रिपाठी, डॉ. सुप्रिया शाह, प्रो. रजनीश पटेल और डॉ. के. एन. शर्मा शामिल थे।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को महामना मालवीय के जीवन और विचारों से परिचित कराना और उनके वाक् कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना था। प्रतिभागियों ने अपने भाषणों के माध्यम से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया, वहीं श्रोताओं ने भी पूरे मनोयोग से उनकी हौसला-अफजाई की।
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय, बीएचयू) ने किया, जबकि देवांश, हिमांशु, आदित्य, आशीष, शालिनी, समीक्षा, उमा, श्रेया, अर्चना और प्रिशा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।