बीएचयू विधि संकाय में "महामना मालवीय का योगदान" पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

BHU
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शनिवार को बीएचयू के विधि संकाय में "महामना मालवीय का योगदान: प्रभाव एवं संभावनाएं" विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता संकाय सभागार में आयोजित की गई, जिसमें 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

BHU

कार्यक्रम की शुरुआत विधि संकाय प्रमुख प्रोफेसर सी. पी. उपाध्याय के स्वागत संबोधन से हुई। निर्णायक मंडल में डॉ. स्नेहा त्रिपाठी, डॉ. सुप्रिया शाह, प्रो. रजनीश पटेल और डॉ. के. एन. शर्मा शामिल थे। 

BHU

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य नव प्रवेशित छात्रों को महामना मालवीय के जीवन और विचारों से परिचित कराना और उनके वाक् कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना था। प्रतिभागियों ने अपने भाषणों के माध्यम से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया, वहीं श्रोताओं ने भी पूरे मनोयोग से उनकी हौसला-अफजाई की।

BHU

कार्यक्रम का संयोजन प्रो. क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी (विधि संकाय, बीएचयू) ने किया, जबकि देवांश, हिमांशु, आदित्य, आशीष, शालिनी, समीक्षा, उमा, श्रेया, अर्चना और प्रिशा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

BHU

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story