BHU ने सत्र 2025 के लिए लॉन्च किए 22 SWAYAM कोर्स, 20 जनवरी से विभिन्न विषयों के ऑनलाइन पाठ्यक्रम होंगे शुरू, पंजीकरण चालू
Dec 24, 2024, 21:45 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने डिजिटल और सुलभ शिक्षा के उद्देश्य से सत्र 2025 के लिए 22 SWAYAM पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। ये ऑनलाइन पाठ्यक्रम 20 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे हैं, और इच्छुक विद्यार्थी पंजीकरण कर सकते हैं।
SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) भारत सरकार की पहल है, जो निशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है। BHU के SWAYAM समन्वयक डॉ. आशुतोष मोहन ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के अनुभवी संकाय सदस्यों ने तैयार किया है, और इनमें पारंपरिक तथा आधुनिक विषय शामिल हैं।
प्रमुख विशेषताएं:
• विषय: भारतीय ज्ञान प्रणाली, वित्त और विधि, कृषि, पर्यटन, सांस्कृतिक अध्ययन, मशीन लर्निंग और जीवन कौशल।
• अवधि: 4 से 12 सप्ताह।
• परीक्षा: अप्रैल 2025।
• पंजीकरण लिंक: SWAYAM पोर्टल।
इससे पहले, BHU ने जुलाई 2024 सत्र में भी 15 SWAYAM पाठ्यक्रम लॉन्च किए थे, जिनकी छात्रों और पेशेवरों द्वारा सराहना की गई।

