BHU धीरे-धीरे बन रहा धरना प्रदर्शन का केंद्र, नान नेट फैलोशिप की मांग को लेकर छात्रों का धरना अनवरत जारी

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय अब धरना प्रदर्शन का केंद्र बनता जा रहा है। जगह-जगह छात्राएं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, कभी छेड़खानी के मामले को लेकर, तो कभी कैंपस में बंटवारे के नाम को लेकर। वहीं कुछ छात्र सेंट्रल ऑफिस पर भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

SD

बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल ऑफिस पर नान नेट फैलोशिप की मांग को लेकर छात्रों का धरना अनवरत जारी है। धरना के क्रम में आज 18 वें दिन भी छात्र मुखर रहे और जमकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शोधार्थियों ने आज क्रमिक रूप से अनशन भी प्रारंभ कर दिया हैं। क्रमिक अनशन के प्रथम दिन कैलाश वर्मा भूख हड़ताल पर 10 बजे से ही है। धरनास्थल पर लगातार शोधार्थियों की संख्या बढ़ रही है। छात्र अभी भी सेंट्रल ऑफिस के सामने शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हुए हैं।

FGF

छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी बातें नहीं मान ली जाती हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। बता दें कि कल संस्कृत विद्याधन विज्ञान संकाय के छात्रों ने भी लगभग 3 घंटे अपने विभाग का मुख्य चैनल गेट बंद कर विरोध दर्ज कराया था, तथा नान नेट फैलोशिप की मांग को लेकर विभाग अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौपे थे। 

MNB

GG

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story