बीएचयू अस्पताल में इंटर्न डाक्टर पर मरीज से 500 रुपये लेने का आरोप, चीफ प्राक्टर ने लिखा पत्र
वाराणसी। बीएचयू इमरजेंसी में आयुर्वेद संकाय के इंटर्न डाक्टर पर मरीज से 500 रुपये लेने का आरोप लगा है। मरीजों के परिजनों ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की। प्राक्टोरियल बोर्ड की जांच में मामला सही पाया गया। इस पर चीफ प्राक्टर ने आयुर्वेद संकाय प्रमुख को पत्र लिखा है।
ड़ाक्टर ने मरीज से पैसे आनलाइन लिए। परिजनों ने इसकी शिकायत की तो प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। डाक्टर के मोबाइल की जांच की गई तो पैसे लेने की पुष्टि हो गई। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आयुर्वेद संकाय प्रमुख को पत्र लिखा गया है। इंटर्न डाक्टर ने पहली बार मरीज से पैसा नहीं लिया है, बल्कि पहले भी कई बार इस तरह का काम कर चुका है।
आईएमएस निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार का कहना रहा कि प्रकरण को लेकर आयुर्वेद संकाय प्रमुख से रिपोर्ट मांगी जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित इंटर्न डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।