BHU: LBS छात्रावास के मेस में छात्रों के भोजन में मिले कीड़े, जमकर हंगामा, वार्डन ने मेस कराया बंद
छात्रों ने बताया कि तीन अक्टूबर को मेस पहले से ही बंद था, लेकिन फिर से चालू होने के बाद खाने में गड़बड़ी हुई। जब एक छात्र ने अपनी सब्जी में कीड़े देखे, तो सभी ने अपनी थाली की जांच की। अन्य छात्रों की सब्जी में भी कीड़े पाए गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कच्चे चावल और खराब भोजन की शिकायतें मिलने पर मेस बंद कर दी गई थी। तीन दिन पहले ही नई मेस की शुरुआत हुई थी, लेकिन फिर से खाने में कीड़े पाए गए। इस पर वार्डन ने मेस को तुरंत बंद कर दिया।
वार्डन आर.एस. मिश्रा ने कहा कि छात्रों के कहने पर ही मेस को फिर से शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि 70 रुपये की थाली दी जा रही थी, लेकिन छात्र अपनी सहूलियत के हिसाब से भोजन चाहते हैं। वार्डन ने बताया कि फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से कोई भी मेस संचालित नहीं हो रहा है।
छात्रों का कहना है कि लंबे समय से भोजन की गुणवत्ता को लेकर समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी भोजन की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।