BHU-IIT: दुष्कर्म के आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल, दो महीने बाद कानून के शिकंजे में फंसे

bhu iit
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने दो महीने बाद दबोच लिया। पुलिस ने रविवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

प्रकरण एक मुताबिक, आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा से एक नवंबर देर रात परिसर में दुष्कर्म हुआ था। मामले ने काफी तूल पकड़ा था। उस समय एक बार में लगभग 2500 छात्रों परिसर में आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए प्रदर्शन किया था। उस दौरान परिसर की सुरक्षा भी बढ़ाने की मांग की गई थी। अब प्रकरण के दो महीने बाद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story