BHU अस्पताल में एमआरआई को देने होंगे अब तीन हजार, बढ़ा रेट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में एमआरआई का रेट बढ़ गया है। इसके लिए अब लोगों को तीन हजार रुपये देने होंगे। पहले 2200 रुपये ही देने पड़ते थे। वहीं तीन टेस्ला एमआरआई के लिए मरीजों को पांच हजार रुपये देने पड़ेंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से नए सिरे से जांच फीस का निर्धारण करने हुए आदेश जारी किया गया है। 

आईएमएस बीएचयू के रेडियो डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग डिपार्टमेंट के तहत अस्पताल में मरीजों की एमआरआई जांच की व्यवस्था है। 27 अक्टूबर को जारी आदेश में बताया गया है कि एमआरआई 1.5 टेस्ला के लिए पहले 2200 रुपये लगते थे, अब तीन हजार देने होंगे।

 

एडिशनल एमआरआई सिक्वेंस के फीस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके लिए 500 रुपये पहले से ही निर्धारित है। तीन टेस्ला की सुविधा भी शुरू हो रही है। इसके लिए पांच हजार रुपये फीस तय की गई है।

Share this story