BHU अस्पताल में काम करने वाली नर्स फ्लैट के नाम पर की 11 लाख 51 हजार की ठगी, केस दर्ज

Fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फ्लैट देने के नाम पर रुपए लेने वालों के खिलाफ चितईपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की रहने वाली नर्स सोनी कुमारी bhu के सर सुंदरलाल अस्पताल में नौकरी करती है। सोनी की शिकायत पर पुलिस ने गणेश धाम कॉलोनी नवादा सुंदरपुर की रहने वाले ऋषिकेश उपाध्याय, कालिंदी उपाध्याय, राजेश राय निवासी तड़वा जिला गाजीपुर, अविनाश उपाध्याय व संतोष दुबे के खिलाफ चितईपुर थाने में धोखाधड़ी कूट रचित करने सहित एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

सोनी का आरोप है कि बीएचयू अस्पताल में नौकरी के दौरान प्रत्यक्ष इंफ्रा डेवलपर्स के निर्देश ऋषिकेश उपाध्याय, कालिंदी उपाध्याय के आवास पर दिसंबर 2018 में फ्लैट खरीदने के बाबत गई थी। वहां मौजूद सभी आरोपियों ने पटिया वार्ड में इंफ्रा डेवलपर्स के द्वारा जमीन बिल्डिंग बनाने के लिए एग्रीमेंट करने की बात कही गई। उसी में दूसरे फ्लोर पर 2 बीएचके का फ्लैट सोनी को उन्होंने बुक किया। इसके बाद 40 लाख रुपए में फ्लैट की कीमत तय हो।

फ्लैट देने के लिए आरोपियों ने 11 लाख 51000 आरोपियों ने ले लिया। पैसा लेने के बाद फ्लैट भी नहीं दिया। फ्लैट और पैसे के बाबत बात करने पर अब सभी गाली गलौज कर रहे हैं। जिससे त्रस्त आकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story