BHU: चिकित्सा विज्ञान संस्थान में 64वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन, 2-3 दिसंबर को मिलेगा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श

bhu
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा अपने 64वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 2 और 3 दिसंबर 2024 को वार्षिक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला स्थल नवीन लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स में होगा। इसका उद्घाटन प्रो. बी. वेंगम्मा, कुलपति, देवराज उर्स अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, कोलार द्वारा 2 दिसंबर प्रातः 10 बजे किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार करेंगे। इस मेले में शहर और पूर्वांचल के लोग चिकित्सा सेवाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त कर निःशुल्क परामर्श और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

bhu

वार्षिकोत्सव का विधिवत उद्घाटन

संस्थान का वार्षिक समारोह 4 दिसंबर 2024 को अपराह्न 2 बजे आयोजित होगा। मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. विवेक लाल, निदेशक, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़, और विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय सिंह, निदेशक, एम्स भोपाल, उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. संजय कुमार, कुलपति, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, करेंगे।

bhu

स्वास्थ्य मेले की खूबियां

इस स्वास्थ्य मेले में निम्नलिखित सेवाएं और परामर्श उपलब्ध होंगे:

1.    निःशुल्क जांच: 

o    रक्तचाप, मधुमेह, रक्त समूह और हड्डी की जांच।

2.    विशेष चिकित्सा क्लीनिक: 

o    एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और दंत चिकित्सा परामर्श।

o    हृदय, श्वसन, स्त्री रोग, बाल रोग, और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष परामर्श।

o    पंचकर्म और ऋतु आधारित जीवनशैली की जानकारी।

3.    वरिष्ठ नागरिक और बाल चिकित्सा सेवाएं: 

o    वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण।

o    बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण।

4.    शैक्षणिक जागरूकता: 

o    जीवनशैली, खान-पान, और आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी।

संस्थान की उपलब्धियां

कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा प्राप्त की गई दो बड़ी उपलब्धियां – वृक्क प्रत्यारोपण की पुनः शुरुआत और एम्स का दर्जा मिलने का विशेष उल्लेख किया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं, उत्कृष्ट छात्रों, और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम का संयोजन प्रो. वी.एन. मिश्रा और उनकी टीम के निर्देशन में किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. एस.एन. संखवार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. गोपाल नाथ, प्रो. पी.के. गोस्वामी, प्रो. एच.सी. वरनवाल, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story