महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी के विरोध में बीएचयू के डाक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च, करेंगे हड़ताल  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कोलकाता में महिला डाक्टर के साथ दरिंदगी की घटना के बाद आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट डाक्टरों में आक्रोश है। डाक्टरों ने इसके विरोध में सोमवार की शाम कैंपल में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान घटना पर विरोध जताया। साथ ही दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। रेजिडेंट डाक्टर मंगलवार को हड़ातल पर रहेंगे। 

रेजिडेंट डाक्टर हड़ताल के समय इमरजेंसी और ओटी सेवाओं को छोड़कर ओपीडी से अपने को विरत रखेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने आईएमएस निदेशक के साथ ही सभी अधिकारियों को दी है। उनकी मांग है कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना की तेजी से जांच कर कार्रवाई की जाए। 

आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने रेजिडेंट डाक्टरकों से अपील की है कि वे मरीजों के हित में हड़ताल पर न जाएं। उनकी जो भी मांगे हैं उससे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story