बीएचयू डेयरी फार्म व प्रिंटिंग प्रेस बंद होने की सूचना से छात्रों में आक्रोश, रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में डेयरी फार्म, प्रिंटिंग प्रेस बंद होने की सूचना से छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने सेंट्रल आफिस पहुंचकर रजिस्ट्रार को पत्रक सौंपा। इस दौरान मांग किया कि किसी भी सूरत में ये संस्थाएं बंद नहीं होनी चाहिए। रजिस्ट्रार ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि इस तरह सूचनाएं भ्रामक हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ऐसी कोई मंशा नहीं है। इसके बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ। 

नले

छात्र आशुतोष सिंह यीशु ने कहा कि यदि डेयरी फार्म, प्रिंटिंग प्रेस अथवा एयरोड्रम की व्यवस्था खराब है अथवा संचालन में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो कमियों को दुरूस्त किया जाए। केंद्रों को बंद कर देना उचित विकल्प नहीं है। इससे यही संदेश जाएगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने का काम कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि इस तरह की कोई मंशा नहीं है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी है। उस पर अमल करना अथवा न करना विश्वविद्यालय प्रशासन का काम है। विश्वविद्यालय प्रशासन की इन केंद्रों को बंद करने की कोई मंशा नहीं है। इस दौरान छात्र  राजू राय, शुभम, आशुतोष यादव, सूरज,गुलाम, सुमित, सुनील आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story