BHU: कोर्स पूरा हुआ नहीं, छात्रों को दे दी गई हॉस्टल खाली करने की नोटिस, डीन ऑफिस के बाहर दर्जनों छात्रों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित विभिन्न छात्रावासों के रहने वाले छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को आर्ट्स फैकल्टी के डिन ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्नातक और परास्नातक के छात्र मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि अभी तक हम सभी छात्रों का कार्यक्रम कंप्लीट नहीं हुआ है। बावजूद इसके छात्रों को 6-7 महीने में छात्रावास खाली करने का नोटिस दे दिया गया है। छात्रों का आरोप है कि जिन छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा जुलाई में होनी थी, उन्हें कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है। इसलिए हम सभी छात्रों को भी इस एक माह के लिए छात्रावास से वंचित न किया जाए।
वहीं छात्रों का आरोप है कि द्वितीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर में जो ग्रेड पर छात्रावास देने का प्लानिंग है, उसे वापस दिया जाए। छात्रों से जो 6 माह का अतिरिक्त छात्रावास शुल्क दिया जा रहा है, उसे वापस किया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।