बीएचयू कैंपस में छात्रों के लिए बस सुविधा शुरू, एसी व सीसीटीवी से है लैस, एक बार में 32 लोगों के बैठने की है क्षमता
इस बस का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय से मुख्य आरक्षाधिकारी डा. शिव प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. ताबिर कलाम (उप मुख्य आरक्षाधिकारी), प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी (उप मुख्य आरक्षाधिकारी) एवं डा. सुजीत कुमार सिंह (आरक्षाधिकारी) भी मौजूद रहे। इस बस का परिचालन शुरू होने के बाद पूर्व में परिचालित 32 लोगों के बैठने की क्षमता वाली बस अब केवल महिलाओं के लिए परिचालित हो रही है।
यह बस नवीन छात्रावास से प्रारंभ होकर त्रिवेणी संकुल से होते हुए चलेगी। इन दोनों बसों के निर्धारित मार्ग की सूचना विभिन्न छात्रावासों के प्रशासनिक संरक्षकों को दी जा चुकी है ताकि वे अपने-अपने छात्रावासों के अंत:वासियों को इसकी जानकारी दे सकें। छात्रों की मांग पर कुलसचिव प्रो. अरूण कुमार सिंह एवं संपदा विभाग के अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। उपरोक्त बस संचालन से परिसर में कुल चार बसों को संचालन होने से छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।