बीएचयू में पांच पूर्व छात्रों के प्रवेश पर प्रतिबंध, अनुशासनहीनता का आरोप 

bhu
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू परिसर में पांच पूर्व छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उनके ऊपर शैक्षणिक माहौल को खराब करने और अनुशासनहीनता का आरोप है। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर भी रोक लगा दी है। विश्वविद्यालय में मारपीट के मामले में पूर्व छात्रों पर कार्रवाई की गई है। 

उपकुलसचिव प्रशासन की ओर से अभिषेक राय (अक्टूबर 2022 से जनवरी 2024 तक अनुशासनहीनता व कदाचार के 12 मामले), रौनक मिश्रा (अप्रैल 20222 से जनवरी 2024 तक 20 मामले), अभिषेक उपाध्याय (फरवरी 2019 से जनवरी 2024 तक 58 मामले) का परसिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 

इन छात्रों के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर रोक लगा दी गई है। समिति की सिफारिशों के अनुसार अविनाश सिंह और अनूप यादव पर भी 12 माह की अवधि के लिए परिसर प्रवेश के साथ ही पाठ्यक्रम में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story