बीएचयू व जागृति फाउंडेशन ने निकाला मार्च, काशीवासियों से की मतदान की अपील 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय और जागृति फाउंडेशन की ओर से रविवार को मतदाता जागरूकता मार्च निकाला गया। इस दौरान काशीवासियों से मतदान की अपील की गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं व सदस्यों ने मतदान का महत्व बताया। साथ ही लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। 

vns

मार्च का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संयोजक आरएन मीणा, जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र, सेंट्रल लाइब्रेरी, काशी विश्वविद्यालय के एसपीए रामा पांडेय ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर लंका से रवाना किया। मतदाता जागरूकता मार्च सिंह द्वार लंका गेट से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए अस्सी घाट गया और वहां से पुन: लंका गेट पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं व युवाओं ने सब काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो, काशी करेगा शत प्रतिशत मतदान, अबकी बार शत प्रतिशत मतदान के नारे लगाए। इस अवसर पर डॉक्टर आरएन मीणा ने कहा कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार है, लेकिन दुख की बात है कि बहुत से लोग अपने मताधिकार का प्रयोग ही नहीं करते हैं, ऐसे लोगों को जगाने के लिए आज मतदाता जागरूकता मार्च निकाला गया है और हम लोगों का यह प्रयास है कि बार काशी में शत प्रतिशत मतदान हो। 

vns

कार्यक्रम के संयोजक रामयश मिश्र ने कहा कि काशी सनातन एवं सांस्कृतिक नगरी है। इस शहर में तीन बड़े विश्वविद्यालय हैं, साथ ही अनेकों कॉलेज स्कूल हैं, जहां ज्ञान बांटने का काम होता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है इसी काशी शहर में मतदान का प्रतिशत 50 और 60 फीसद के बीच में ही रहता है और सबसे कम मतदान काशी हिंदू विद्यालय परिसर में ही होता है। इस मिथक को तोड़ने के लिए इस बार पूरे शहर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर स्कूल कॉलेजों में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। कहा कि हम सभी का लक्ष्य है कि बनारस में इस बार शत प्रतिशत मतदान हो। रामा  पांडे ने कहा कि काशी ने इस बार ठाना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक अच्छी और मजबूत सरकार बनाएगी। अपना वोट देने के साथ-साथ लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के र के कार्यक्रम अधिकारी कृष्णनंद सिंह ने कहा कि बनारस एक लघु भारत है। यहां पर हर प्रांत हर भाषा बोलने वाले लोग निवास करते हैं, इसलिए हम लोगों ने यह ठाना है कि काशी से ही शत प्रतिशत मतदान करने का नारा बुलंद हो और यह पूरे देश में जाए और लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम का संचालन जागृति फाउंडेशन के महासचिव राम यश मिश्रा और धन्यवाद कृष्णानंद सिंह ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story