अद्भुत प्रतिभा: BHU के पूर्व छात्र ने एक ही रात में बना दी 41 फीट लंबी फोक आर्ट पेंटिंग, पौराणिक दृश्यों को उकेरा

amazing painting
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने अकेले के रात में सबसे बड़ी 41 फीट लंबी फोक आर्ट पेटिंग बनाई है। इस पेंटिंग पर छात्र ने सनातन संस्कृति के पौराणिक दृश्यों को उकेरा है। 

बीएचयू के पूर्व छात्र गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने अकेले एक रात में कागज पर सबसे बड़ी पेंटिंग बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले ऐसा ही फोक आर्ट ‘dedicated to people’ ग्रुप के 35 लोगों ने मिलकर बनाया था, जो कि 35फिट लंबा 3 फीट चौड़ा था।

उन्होंने बताया कि यह चित्र कागज पर जलरंग, ब्रश की मदद से तैयार किया गया है। इस पेंटिंग में भारतीय पौराणिक चित्रों को दर्शाया गया है, जैसे सरस्वती, गणेश, लक्ष्मी, दुर्गा, काली, रामायण, राधा कृष्ण आदि। इसकी लंबाई 41फीट, चौड़ाई 4.41 फीट है। सतीश ने बताया कि इससे पहले फोक आर्ट इस रिकार्ड को अकेले ही एक ही रात में बना कर तोड़ रहे हैं। 

छात्र सतीश एक किसान परिवार से हैं। वह तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। उनकी यह अब तक की सबसे बड़ी तीसरी पेंटिंग बन चुकी है। वह पीएम नरेन्द्र मोदी, (डिजिटल डाक) राम मन्दिर अयोध्या, आईआईटी बीएचयू का सिक्के का डिजाइन बना चुके हैं ।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story