बीएचयू: कृषि सलाहकार मोबाइल एप्प के संचालन को कृषि विज्ञान संस्थान में हुई बैठक, समस्याओं व समाधान पर हुई चर्चा
वाराणसी। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान संस्थान में कृषि अर्थशास्त्र विभाग के ओर से ‘कृषि सलाहकार मोबाइल एप्प’ के उपयोग विषय पर हितधारकों की एक दिवसीय बैठक की गई। यह बैठक हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन एवम ऑफलाइन ) में आयोजित की गई।
इस बैठक मे प्रो. एस. वी. एस. राजू (निदेशक,कृषि विज्ञान संस्थान), प्रो. एच. पी. सिंह (विभागाध्यक्ष, कृषि अर्थशास्त्र), डॉ. आनंद शाही ( बी. एल. एफ. बायर क्रॉप साइंस), प्रो. इविका डिमकिक (यूनिवर्सिटी ऑफ बेलग्रेड), किसान सुरेंद्र पटेल, मनोज व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष एच. पी. सिंह ने दिया। बेटर लाइफ फार्मिंग संस्थान से आनंद शाही ने इस अवसर पर अपनी तरफ से और अपनी कंपनी की तरफ से कृषक ऐप के लिए पूर्ण सहयोग का प्रस्ताव दिया।
प्रो. इविका डिमकिक (यूनिवर्सिटी ऑफ बेलग्रेड) ने तकनीकी ज्ञान पर जोर देते हुए आपसी सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग करने की पेशकश की। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस.पी.एस. राजू ने मोबाइल ऐप के समुचित उपयोग से किसानों की समस्याओं का निदान करने की पहल का स्वागत किया। डॉ. वि. कमलवंशी एवम डॉ. ए. रक्षित (सह - प्राध्यापक) कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक रहे।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों को एकत्रित करके एक साझेदारी का मंच तैयार किया गया कि इस कृषि सलाहकार एप के सफलतापूर्वक संचालन के लिए किन किन बिंदुओ पर ध्यान दिया जाना चाहिए । इस संगोष्ठी में प्रो. संपम (राजीव गांधी विश्वविद्यालय), आशुतोष वर्मा, राघवेंद्र वर्मा, कमल बत्रा, थुप्टेन त्सोमु ऑनलाइन रूप से जुड़े हुए थे। कृषि छात्रों में अंकित, भरत, जावेद, शालिनी, प्रियंका, हिमांशु, पवन, गौरव, नवीन, संदीप व अन्य शामिल थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।