BHU: मरीज के पेट में मिला 13.5 किग्रा का ट्यूमर, सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया सफल ऑपरेशन

bhu
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सुजाबाद पड़ाव निवासी 52 वर्षीय एक व्यक्ति को एक महीने पहले पेट में गंभीर दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल (एसएसएच) की यूरोलॉजी ओपीडी में डॉ. ललित कुमार अग्रवाल से संपर्क किया। जांच के दौरान, उनकी बायीं किडनी में 30x28x24 सेमी का विशाल ट्यूमर पाया गया, जिसका वजन 13.5 किलोग्राम था। 

11 अक्टूबर को प्रोफेसर एसएन शंखवार और प्रोफेसर समीर त्रिवेदी के निर्देशन में सफलतापूर्वक इस ट्यूमर को किडनी सहित निकाला गया। यह सर्जरी बिना किसी जटिलता के पूरी हुई, और मरीज की स्थिति अब स्थिर है। अगले 1-2 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। 

bhu

सर्जरी टीम में यूरोलॉजी विभाग के डॉ. ललित कुमार अग्रवाल, डॉ. यशस्वी सिंह, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. रोहन, और डॉ. विकास के अलावा एनेस्थीसिया विभाग से डॉ. प्रतिमा, डॉ. सैंसी, डॉ. रजत और डॉ. शिवशंकर शामिल थे। ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग ऑफिसर कृष्णा, और तकनीशियन शम्मी अख्तर व कुलदीप का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह ऑपरेशन मात्र 15,000 रुपये से कम की लागत में किया गया, जिससे मरीज और उनके परिवार के चेहरे पर राहत और खुशी दिखाई दी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story