किराए का कमरा लेकर शहर के कई जगहों पर चलाता था सेक्स रैकेट, 25 हजार के ईनामी को भेलूपुर पुलिस ने दबोचा
दरअसल, मई 2023 में भेलूपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट में लिप्त चार लड़कियों को गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान मनोज पुलिस से बचकर फरार हो गया था।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने और भदैनी की रहने वाली एक महिला के साथ मिलकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किराए के कमरे में सेक्स रैकेट का संचालन करता है। जिसके बदले में वह प्रति ग्राहक 2 से 3 हजार रुपए कमाता है। सेक्स रैकेट से होने वाली आधी कमाई रैकेट में शामिल लड़कियों को जाती है और अध मनोज अपने पास रखता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।