सेवापुरी विकासखण्ड में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का यह सफर वाराणसी जिले के विभिन्न ब्लॉकों में भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज जिला सेवापुरी विकासखण्ड के ग्राम रघुनाथपुर एवं सिरिहिरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा, आशा का एक जीवंत कारवां है। यह सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करती है। यहां मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाये गये थे। जिससे पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें आये ग्रामीणों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। रघुनाथपुर प्राथमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, किसानों को सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसके साथ सभी ग्रामवासियों लाभार्थियों के साथ संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिथि जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष शशिप्रकाश सिंह, गुंजन सिंह प्रधान रघुनाथपुर, सतीश सिंह प्रधान सिरिहिरा, प्रभु नारायण पांडे, अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, दुखरन राम, सीता राय, आशा देवी, रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।