सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, कार्रवाई के लिए कमिश्नर से मिला भारत समिति का प्रतिनिधिमंडल
वाराणसी। सोशल मीडिया पर सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में वंदे भारत समिति का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन से मिला। उन्होंने इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, रामानंद राय नाम के एक फेसबुक अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की गई थी। जिससे सनातन धर्म को मानने वालों की भावना को ठेस पहुंची थी। समिति के लोगों ने पोस्ट शेयर करने वालों पर भारत राष्ट्र की अस्मिता पर हमला व भावनाओं पर कुठाराघात का आरोप लगाया। कहा कि इस तरह के पोस्ट जनपद में दंगा फसाद करा सकते हैं।
संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल व सोहनलाल आर्य ने कहा कि फेसबुक अकाउंट पर रामानंद राय के द्वारा प्रधानमंत्री जी व देश के गृहमंत्री के लगभग चेहरे को कार्टून के रूप में प्रयोग करके धार्मिक वेशभूषा और धनुष बाण लिए हुए भगवान रूप को दर्शाया गया। इसके साथ ही बीच में एक नग्न महिला के फोटो पर उसके शरीर के ऊपर और नीचे के भाग पर राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों की पट्टी लगाकर अंग्रेजी में मणिपुर लिखा है, जो कि घोर आपत्तिजनक और धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट है। इसके लिए बाकायदा पुलिस कमिश्नर को पत्र दिया गया है। जिस पर कमिश्नर महोदय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।