सर्व वैश्य समाज का दीपावली मिलन समारोह, भजन गायिका स्वाति मिश्रा देंगी प्रस्तुति
वाराणसी। नाटी इमली स्थित गणेश मंडपम लॉन में रविवार शाम 5 बजे से सर्व वैश्य समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री गणेश और लक्ष्मी पूजन के साथ दीपावली मिलन का आयोजन होगा, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस आयोजन की सफलता के लिए शनिवार को गुलाब बाग स्थित शंकर भवन कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने की।
बैठक में वाराणसी और चंदौली जिले के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति, समाजसेवी, और पदाधिकारी शामिल हुए। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश और लक्ष्मी के पूजन से होगा, जिसमें समाज के लोग माता लक्ष्मी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी और महामंत्री दीपक बजाज ने बताया कि समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायिका स्वाति मिश्रा द्वारा भजनों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। साथ ही, माता अन्नपूर्णा की भांति माता लक्ष्मी द्वारा खजाने के रूप में सिक्के और धान का लावा भक्तों में वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मंत्री द्वारा वैश्य समाज को सेवा का संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही समिति के नए बोर्ड और पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम में सभी आगंतुकों के लिए उत्तम सहभोज की व्यवस्था भी होगी। बैठक में अशोक गुप्ता, गोविंद केजरीवाल, सुजीत गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

