राम जानकी मठ में संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव पर भजन और भंडारे का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। परमपूज्य संत श्री पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर अस्सी स्थित राम जानकी मठ में दूसरे दिन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। मठ के महंत रामलोचन दास ने विधि-विधान से गुरु चरण पादुका पूजन किया और संत पंजाबी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की कि संत महाराज द्वारा बताई गई लोकोपकारी बातों को अपने जीवन में उतारें।

राम जानकी मठ में संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव पर भजन और भंडारे का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान सवा लाख पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक के बाद काशी के साधु-संत समाज, बटुकों और श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु की स्मृति में हरिनाम संकीर्तन किया। संकीर्तन के माध्यम से सम्पूर्ण समाज के मंगल की कामना की गई। तत्पश्चात मठ परिसर में वृहद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें काशी के सभी साधु-संत, बटुक और भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

राम जानकी मठ में संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव पर भजन और भंडारे का आयोजन

इस अवसर पर संतोषाचार्य 'सतुआ बाबा', सर्वेश्वर शरण, सिया बल्लभ शरण, ईश्वर दास, राम अभिलास, श्रवण दास, आशुतोष बहल, राजेश बहल, विजय दास, पं. सचिन शर्मा, अनुराग कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने संत पंजाबी महाराज की शिक्षाओं को जीवंत कर दिया और भक्तों में उत्साह का संचार किया।

राम जानकी मठ में संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव पर भजन और भंडारे का आयोजन

राम जानकी मठ में संत पंजाबी महाराज के जन्मोत्सव पर भजन और भंडारे का आयोजन

Share this story