भाग्यलक्ष्मी एप्प पर चल रही थी लाखों की बेटिंग, पुलिस ने दबिश देकर सात जुआरियों को दबोचा
वाराणसी। भाग्यलक्ष्मी एप्प के जरिए जुआ खेल रहे सात जुआरियों को चेतगंज पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उनके पास से 16 हजार 640 रुपए व एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि लहंगपुरा के पास वाली गली में कुछ लोग भाग्य लक्ष्मी ऐप पर आनलाइन जुआ खेल रहे हैं। वह वहां पर हार जीत की बाजी लगा रहे है। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र में दबिश देते हुए सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अंशु केशरी निवासी मिसिरपोखरा थाना लक्सा, सन्तोष केसरी निवासी जद्दूमण्डी, सोनू यादव निवासी लहंगपुरा थाना चेतगंज, सुशील कुमार निवासी दलहट्टा थाना चेतगंज, विशाल पाण्डेय निवासी रमाकान्त नगर कालोनी थाना सिगरा, बसन्त मदनवाल निवासी लहंगपुरा थाना चेतगंज, कमल निवासी अमन नगर कालोनी थाना सिगरा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से चार पीले लाल रंग की कापी, एक मोबाईल फोन व 16640 रुपये नगदी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस जुआ अधिनियम में कार्रवाई कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।