मिर्जामुराद में मंदिर से हुई घंटे की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव से चोरी की एक अजीब वारदात सामने आई है। जहां चोरों ने मंदिर में लगे घंटों पर हाथ साफ कर फरार हो गए। जिसके बाद मंदिर के पुजारी मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित तहरीर दी।
बताया जा रहा है कि रखौना ( मिर्जामुराद ) गांव स्थित पंचायत भवन के पास हनुमान मंदिर से 8 किलो का दो पीतल का घण्टा व प्राथमिक विद्यालय के समीप शिव मंदिर से 4 किलो का एक पीतल का घण्टा अज्ञात चोर लेकर रफ्फू चक्कर हो गए। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह हुई जब हनुमान मंदिर पुजारी राजन सिंह पूजा अर्चना करने मंदिर में गए।
जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि मिर्जापुर निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।