BDO ने आराजी लाइन ब्लॉक पर की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, खराब प्रगति पर सचिव को लगाई फटकार
वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड स्थित सभागार में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जायसवाल ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया। बैठक में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना सहित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के बारे में समीक्षा किया।
खराब प्रगति वाले सचिव राजेश वर्मा तथा अमन को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर प्रगति न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि निमित्त कर दी जाएगी। इसी तरह ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार को मनरेगा तथा पीएम विश्वकर्म योजना में संतोषजनक जवाब न देने पर तथा कार्य में खराब स्थिति होने की दशा में प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।
बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अभिषेक सिंह प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक माशूक खान, लेखा सहायक अवधेश कुमार सहित समस्त सचिव, सहायक विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।