स्क्वैश खेल प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को BDO ने किया पुरस्कृत
वाराणसी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान रिन्यू सीएसआर द्वारा निर्मित इडू हब पनियरा में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय स्क्वैश खेल के तीसरे दिन सोमवार को प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के सात फाइनल मैच हुए।
जिसके विजेता अंडर 11 आयु में महिला वर्ग में आराध्या एवम पुरुष वर्ग में शुभम कुमार, अंडर 14 वर्ष में पुरुष वर्ग में अनूप कुमार, अंडर 18 वर्ष में महिला वर्ग में श्रेया श्रीवास्तव एवम पुरुष वर्ग में आदर्श कुमार राय और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में महिला वर्ग में मैविश एवम पुरुष वर्ग में समर जैसल रहे हैं।
सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन विजय कुमार जायसवाल द्वारा प्रमाण पत्र देकर खेल का समापन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के रूप में रिन्यू सीएसआर से संदीप कुमार एवं संतोष कुमार अंबेडकर, कोच अंकित सिंह थे। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पाण्डेय सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।