काशी विद्यापीठ में बी.कॉम, बी.सी.ए. समेत सात पाठ्यक्रमों की दूसरी काउंसिलिंग 15 अक्टूबर को, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
काउंसिलिंग के बाद चयनित अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जाएगी। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक फीस जमा नहीं करता है, तो उसे दोबारा अवसर नहीं मिलेगा।
इसके अलावा, 14 और 15 अक्टूबर को काउंसिलिंग के चलते ललित कला, विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज विज्ञान, और वाणिज्य संकाय की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी। अन्य विभागों की कक्षाएं पूर्ववत जारी रहेंगी। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के निर्देशानुसार, इन दिनों में संबंधित संकायों में फिजिकल कक्षाएं स्थगित रहेंगी, और ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।