BCCI की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बरेका एकेडमी की प्रिया का चयन, यूपी टीम का बनेंगी हिस्सा
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में प्रशिक्षणरत क्रिकेट एकेडमी (Cricket academy) की खिलाड़ी प्रिया पटेल का चयन अंडर-15 महिला वर्ग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संचालित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National cricket academy) के लिए किया गया है। कैंप का आयोजन बैंगलुरू में 29 अप्रैल से 23 मई तक किया जाएगा। प्रिया यूपी टीम (UP cricket team) का हिस्सा होंगी। इस उपलब्धि से उनके परिजनों समेत कोच गदगद हैं।
प्रिया पटेल का चयन उत्तर प्रदेश की टीम के लिए किया गया है। चयन किया गया था। उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया। वह विकेट कीपर व मध्य क्रम की बल्लेबाज भी है। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। इसमे इन्होंने 6 मैचों में कुल 7 विकेट कीपिंग कैच, 5 स्टंपिंग व 3 रन-आउट एवं बल्लेबाजी में कुल 89 रन अर्जित करते हुए 4 मैचों में नाबाद रही। इस प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन एनसीए बैंगलुरू के लिए हुआ है।
प्रिया पटेल बरेका स्टेडियम (BLW stadium) में कड़ी मेहनत के साथ परिश्रम करते हुए कोच अनिल राय के मार्गदर्शन में क्रिकेट (Cricket) की बारीकियां सीखती हैं। उनके चयन पर बरेका महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव (BLW GM Sushil kumar), बरेका खेल संघ के महासचिव व मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन सुनील कुमार, क्रिकेट सचिव व उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर एसके सिंह एवं वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी बहादुर प्रसाद ने हर्ष व्यक्त किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।