काशी में बटुकों ने मनाया महर्षि महेश योगी का जन्मोत्सव, किया रुद्राभिषेक व हवन-पूजन 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भावातीत ध्यान के प्रणेता "महर्षि महेश योगी" जी का 107 वां जन्मोत्सव समारोह  "ज्ञानयुग दिवस" के रूप में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी स्थित महर्षि आश्रम डी 7/5 शकरकंद गली, मीरघाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान रुद्राभिषेक व हवन-पूजन किया गया। 

पार्षद नरसिंह दास बाबा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महर्षि संस्थान के संचालक पूज्य ब्रम्हचारी गिरीश के दैवीय निर्देशन में महर्षि आश्रम के सभी बटुकों, आचार्यो,  ध्यानियों  एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में बटुकों ने गुरु पूजन, भावातीत ध्यान का सामूहिक अभ्यास, चारों वेदों का पाठ, गणेश अथर्वशीर्ष पाठ, पुरुष सूक्त का पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं रुद्राभिषेक किया। 

नले

महर्षि संस्थान के स्थानीय प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने महर्षि महेश योगी के बारे में लोगों को जानकारी दी। बताया कि महर्षि जी ने भावातीत ध्यान के माध्यम से पूरे विश्व में सुख शांति एवं समृद्धि स्थापित करने का संदेश देने का प्रयास किया। कार्यक्रम में सिद्धि शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव , आचार्य राकेश मिश्र, आचार्य रणधीर पाण्डेय, साक्षी विनायक के महंत रमेश तिवारी, मनीष पाठक,पवन पटेरिया आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story