सिगरा स्टेडियम में बनेगा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट, तेजी से चल रहा निर्माण कार्य
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट भी बनेगा। इसके लिए फेज थ्री के निर्माण में बदलाव किया जा रहा है। वहां आउटडोर में दो टेनिस कोर्ट बनाए जाएंगे। स्मार्ट सिटी ने संशोधित प्रस्ताव भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को भेज दिया है। जुलाई तक निर्माण पूरा करना है।
सिगरा स्टेडियम के पहले फेज का उद्घाटन हो चुका है। दूसरे और तीसरे फेज का उद्घाटन जुलाई में प्रस्तावित है। स्टेडियम में एनसीओई और दो छात्रावास बनकर तैयार है। पहले यहां चार टेनिस कोर्ट और दो लान टेनिस कोर्ट बनना था, लेकिन अब यहां दो ही कोर्ट बनाए जाएंगे।
टहलने के लिए बनेगा ट्रैक
स्टेडियम में पैदल टहलने वालों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनेगा। यह ट्रैक फुटबॉल, क्रिकेट, लान टेनिस आदि के बाहर बनेगा। इससे टहलने वालों को सहूलियत होगी। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
स्विमिंग पुल टेस्टिंग में पास
सिगरा स्टेडियम का स्विमिंग पुल में जल्द ही खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा। यह पुल ट्रेनिंग में पास हो गया है। साथ ही इसकी क्षमता की भी जांच की गई। अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम के लोकार्पण के बाद इसे खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।