बेसमेंट मालिकों की शामत, विकास प्राधिकरण की टीम ने जांच के बाद 57 को थमाई नोटिस, मची खलबली 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बेसमेंट में कोचिंग संस्थान व अन्य तरह का इस्तेमाल करने वालों पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। प्राधिकरण की टीम ने ऐसे भवनों की जांच की। इस दौरान बेसमेंट के अवैध तरीके से इस्तेमाल पर 57 को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर बेसमेंट को खाली करने और वैधता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची है। 

जिन संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है उनमें राज टीवीएस सुद्धपुर, कजारिया टाइल्स तरना, महिन्द्र शेरूम भरलाई, राकेश तरना, राजेश कुमार सुद्धिपुर, राम चरण सुद्धिपुर, इन्द्रपाल सुद्धिपुर, डिवाइन सैनिक स्कूल बौलिया, प्रभु नरायन उपाध्यक्ष कटारा राम रतन सिंह बौलिया, किसन पटेल, महेशपुर अभिषेक चटर्जी, हीरतीरथ चौराह, सुनील कुमार वृद्धकाल हरतीरथ, भागीरथी पटेल, नेवादा सुन्दरपुर, रमेश चन्द्र नेवादा सुन्दरपुर, रोहित प्रधान, नेवादा सुन्दरपुर, गीता देवी, नेवादा सुन्दरपुर, स्वास्थ यादव नेवादा सुन्दरपुर द्वारा गोदाम संचालन, अनुज डिडवानिया वगैरह शाकुम्बरी काम्पलेक्स, डा. प्रभात कुमार नेवादा सुन्दरपुर, रवि मिश्रा अस्सी भेलूपुर, दीपाली रेस्टोरेन्ट, अस्सी भेलूपुर, केक पार्लर चन्धासी सर्कस रोड, स्वामी चौका चूल्हा सुभाष पार्क मुगलसराय, स्वामी स्वघाट, कैलाशपुरी मुगलसराय, कमला नर्सिंग होम टेंगरामोड़ रामनगर, कृष्ण स्वीट्स हाउस रामनगर, कलीम रजा खान भींटी रामनगर समेत 57 को नोटिस जारी की गई है। सबी को 3 दिन में अनधिकृत प्रयोग बंद करने एवं भवन की वैधता प्रस्तुत करने को कहा गया है। 


अधिकारियों ने बताया कि बेसमेंट के इस्तेमाल के खिलाफ जांच और कार्रवाई का क्रम जारी रहेगा। यदि तीन दिनों के अंदर वैधता प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया तो संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story