Basant Panchami: डीजे पर नाचते गाते भक्तों ने वाग्देवी को दी विदाई, चेतगंज में स्थापित की गई थी मां सरस्वती की प्रतिमा

Basant Panchami
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चेतगंज की सबसे बड़ी मां सरस्वती की प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन हुआ। शीतल स्पोर्टिंग क्लब की ओर से जनपद की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने डीजे पर नाचते गाते मां को विदाई दी। विसर्जन से पूर्व मां की महाआरती का भी आयोजन किया गया। 

Basant Panchami
प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया। इसके पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व बड़े-बुजुर्गों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को पूजा की बधाई दी। 

Basant Panchami
इस अवसर पर पर मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो उठा। प्रशासन द्वारा विसर्जन को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़कों के अलावा नदी तालाबों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।

देखें तस्वीरें -
Basant Panchami

Basant Panchami

Basant Panchami

Basant Panchami

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story